देहरादून, मई 16 -- बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत आकाश ने बताया कि बिंदाल और रिस्पना नदी के किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों की मांगों को लेकर बीस मई को सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव को ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बस्तियों में रह रहे ऐसे लोगों को मुआवजे और पुनर्वास की श्रेणी में लाया जाए, जो एलिवेटेड रोड परियोजना से प्रभावित होंगे। सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि सभी प्रभावित संविधान में प्रदत जीवन जीने के अधिकार के तहत मुआवजे और पुनर्वास के हकदार हैं। वहीं बस्तियों में निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। मांग करने वालों में इन्दु नौडियाल, नुरैशा अंसारी, विप्लव अनन्त, नरेन्द्र सिंह, प्रेमा गढ़िया, मौहम्मद अल्ताफ, अदनान, किरन यादव, सोनू कुमार, अभिषेक भंडारी, दिले राम रवि, जय भारती, लोक...