जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर। बर्मामाइंस क्षेत्र की विनोबा आश्रम सिद्धो-कान्हो बस्ती और विनोबा बस्ती में वर्षों से चले आ रहे पेयजल संकट के समाधान की दिशा में आखिरकार पहल शुरू हो गई है। अब तक इन बस्तियों में पानी की आपूर्ति केवल टैंकर और अस्थायी साधनों पर निर्भर थी, लेकिन स्थायी कनेक्शन नहीं मिलने से बस्तीवासी परेशान थे।पूर्व में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक एवं वर्तमान पश्चिमी विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूआईएसएल को पत्र लिखकर प्रभावित बस्तियों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की अनुशंसा की थी। इसके बावजूद लंबे समय तक ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी बीच जनता दल (यू) की पहल पर बीते सप्ताह बस्तीवासियों की बैठक हुई, जिसमें पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया तो व्यापक आंदोलन होगा।इसके बाद बुधवार को टाटा ...