लखीसराय, अप्रैल 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में कल 19 अप्रैल को विशेष शिविर लगेगा। शिविर का उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत महादलित बस्तियों में निवासरत परिवारों को सरकार की 22 महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मुहैया कराना है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रखंड अंतर्गत पांच स्थानों में शामिल एजनिघाट, पाली, नगर के खुशहाल टोला, खुटहा पूर्वी के कल्याणपुर तथा गंगासराय को शिविर स्थल के रूप में चन्हिति किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम हर टोला, हर परिवार, हर सेवा के संकल्प के साथ संचालित किया जा रहा है। आयोजित होने वाले शिविर से पूर्व शिविर प्रभारी, पंचायत सचिव, विकास मत्रि और शक्षिा सेवक की टीम घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही है। इस दौरान 22 योजनाओं से संब...