देहरादून, जून 18 -- सीपीएम देहरादून के सचिव अनंत आकाश ने नगर निगम के लोहियानगर, राजीवनगर, चमनपुरी, ब्रह्मपुरी में स्थित बस्तियों में सफाई व्यवस्था ठीक करवाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त नमामी बंसल को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि कई बस्तियों में नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं किया जा रहा। डोर टू डोर कूड़ा उठवाने के लिए सफाई वाहन नहीं चल रहे। इसी कारण बिंदाल नदी में कूड़ा डंप हो रहा है। उन्होंने अधिकारी से मांग की है कि कार्यप्रणाली को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य अनुभाग को निर्देश जारी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...