देहरादून, फरवरी 28 -- नगर निगम के शिवाजी मार्ग वार्ड से पार्षद विशाल कुमार ने शुक्रवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मेयर को अवगत करवाया कि बस्तियों में लोगों को बिजली पानी के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कनेक्शन देने में लगी रोक हटाने की मांग की। वहीं ब्रह्मपुरी वार्ड से पार्षद सतीश कश्यप ने मेयर से नवनिवार्चित पार्षदो के आईकार्ड बनवाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...