देहरादून, जुलाई 14 -- बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत आकाश ने सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिंदाल नदी के किनारे चिन्हित मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस जारी करने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को लेकर कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई। मेयर ने आश्वासन दिया कि नगर निगम के स्तर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...