देहरादून, मई 20 -- बस्ती बचाओ आंदोलन, चेतना आन्दोलन, जनवादी महिला समिति समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांधी पार्क से सचिवालय कूच किया। कुछ ही दूरी पर कनक चौक के पास पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर सभी को आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया, इसमें प्रभावितों के हस्ताक्षर करवाए गए हैं। इसमें बस्तियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने, कार्रवाई पर रोक लगाने, एलिवेटेड परियोजना को रद्द करने समेत अन्य मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि एलिवेटेड रोड परियोजना से कई परिवार प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि इधर बस्तियों में बड़ी संख्या में मकानों को अवैध घोषित किया जा रहा है। दूसरी तरफ बड़े रसूखदारों और ...