उरई, अप्रैल 21 -- उरई। शहर में मलिन बस्तियों समेत कई वार्डों के लोगों को कच्चे रास्तों से छुटकारा मिलने वाली है। जरा सी बारिश में प्रभावित होने वाले ऐसे इलाकों की 20 से 25 गलियों को पक्का कराने के लिए नगर पालिका ने सर्वे करा लिया है। अवर अभियंताओं की सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद पालिका इन सड़कों का निर्माण कराने के लिए डीपीआर बनाने में जुट गई है। दो करोड़ से यह काम पूरा किया जाएगा। वैसे तो शहर भर के 34 वार्डों में मेन रास्तों से लेकर अंदर गलियों की हालत बद से बदत्तर है। शांति नगर, उमरारखेरा, तुफैलपुरवा, पटेल नगर, लहारियापुरवा ऐसे इलाके हैं, जहां पर ज्यादातर रास्ते चलने लायक नहीं बचे हैं। बस्तियों में जाने के लिए कच्चे रास्ते पड़े हैं। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। बरसात के वक्त तो इतना कीचड़ हो जाता है कि निकलना मुश्किल रहता है...