देहरादून, फरवरी 28 -- विभिन्न राजनैतिक दलों, संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने अधिकारी को एलिवेटेड रोड में विस्थापन और मुआवजे का प्रावधान करने, छूटे हुए आन्दोलकारियों का चिन्हिकरण करने, बस्तियों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने, विकासनगर में साइबर सिटी के नाम पर भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, सरकारी और गोल्डन फोरेस्ट भूमि को खुर्दबुर्द करने वालों की जांच करने समेत अन्य मांगों से अवगत करवाया। इस दौरान सीपीएम सचिव अनन्त आकाश, यूकेडी की केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, सीटू जिला महामंत्री लेखराज, किसान सभा के जिला महामंत्री कमरूद्दीन, आयूपी केन्द्रीय महामंत्री बालेश बबानिया, चेतना आन्दोलन के राजेन्द्र शाह, किरण यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...