देहरादून, मई 31 -- नगर निगम के पार्षद व महानगर अध्यक्ष अनुसुचित मोर्चा विशाल कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने बस्तियों में चिन्हित मकानों में रह रहे लोगों को नोटिस थमाने को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि जिन लोगों ने पूर्व में किसी व्यक्ति से मकान खरीदकर मकान बनाए हैं। ऐसे निर्माण को अवैध निर्माण की सूची में शामिल नहीं रखा जाए। निगम के अन्य पार्षदों रेनू देवी, मनोज कुमार, आलोक कुमार, सुरेंद्र कुमार ने समस्या का समाधान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...