देहरादून, फरवरी 4 -- विपक्षी दलों और जनसंगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को दीन दयाल पार्क में धरना दिया। इस दौरान सभी ने मांग उठाई कि बस्तियों की सुरक्षा के लिए सरकार ठोस कदम उठाए और प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना रद्द हो। वक्ताओं ने कहा कि एनजीटी के आदेश के बाद बस्तियों के कई घरों पर कार्रवाई खतरा मंडरा रहा है। इसलिए सरकार बस्तियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्म के आधार पर हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि पांच महीने से निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का पंजीकरण नहीं हो रहा। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाने, पार्किंग निर्माण समेत अन्य मांगें उठाई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ एसएन सचान, कांग्रेस के प्रवक्ता और इंडिया गठबंधन के सं...