चम्पावत, जून 1 -- शनिवार रात्रि टनकपुर- चंपावत राजमार्ग जी बस्तिया के निकट जेसीबी और कैंटर वाहन की भिड़ंत हो गई, जिससे केंटर वाहन संख्या यूके 03 सीए 0862 सड़क पर पलट गया। मार्ग पर वाहन पलटने से बड़े वाहनों की आवाजाही करीब आधा घंटा बाधित हो गई। कोतवाल चेतन रावत ने बताया की सूचना पर पुलिस ने पलटे वाहन को मार्ग से हटा यातायात सुचारु करा दिया। घटना में सवाला निवासी वाहन चालक दीपक भट्ट एवं जेसीबी चालक सुनील भट्ट मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...