चम्पावत, फरवरी 17 -- टनकपुर के बस्तिया गांव में सोमवार को सोलर फेंसिंग की मरम्मत का शुरू हुआ। रविवार देर रात भी हाथी ने काश्तकारों की फसल को नुकसान पहुंचाया था। बस्तिया की निवर्तमान प्रधान कविता धौनी, राम सिंह धौनी ने बताया कि रविवार देर रात हाथी ने काश्तकार आशा देवी, निलाप सिंह, आनंद सिंह, जयमल सिंह, अंबादत्त की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इधर नायकगोठ के विशाल सिंह ने बताया कि हाथी ने रमेश सिंह, उमेश सिंह, डिगर सिंह और दीवान सिंह की फसल को रौंदा है। शारदा रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि खराब सोलर फेंसिंग को ठीक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...