देहरादून, जून 23 -- महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों ने प्रदेश सरकार पर बस्ती में रह रहे लोगों को बेघर करने की योजना बनाने का आरोप लगाया है। सोमवार को डिस्पेंसरी रोड पर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार की मानसा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब एक-एक रुपये जोड़कर अपना घर बनाता है। लेकिन एलिवेटेड रोड बनाने के नाम पर हजारों मालिन बस्ती वालों को घर से बेघर करने की योजना है। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि वो बस्ती को न तोड़ने के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि बस्तियों को तोड़ना गलत है। प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा कहना है कि मलिन बस्ती को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर कांग्रेस और व्यापारी आंदोलन करेंगे। मौके पर व्यापारी राजेश मित्तल...