चम्पावत, फरवरी 15 -- टनकपुर। टनकपुर के बस्तिया गांव में देर रात हाथी फिर से घुस आया। इस दौरान हाथी ने गांव में काश्तकारों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया। ग्रामीणों ने फसल का मुआवजा देने और गांव के किनारे सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की है। टनकपुर-चम्पावत हाइवे से लगे बस्तिया गांव में बीते तीन दिन से हाथी का आतंक बना हुआ है। हाथी जंगल के रास्ते सीधा गांव में घुस रहा है। बस्तिया ग्राम प्रधान कविता धौनी, राम सिंह धौनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात हाथी ने काश्तकार महेंद्र सिंह सामंत, गीता देवी, मान सिंह बोहरा आदि की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को चौपट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...