बिजनौर, जुलाई 6 -- चांदपुर स्थित आधारशिला द स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षा में बस्ता सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में पूजा बंसल, हर्षा सिंघल, रेणु भाटिया, सुमन यादव, बबीता त्यागी रहीं। विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षिका शुभि अग्रवाल, हंसाली चौहान, रिया राजपूत, चारू अग्रवाल, काजल वर्मा, प्रतिभा भारद्वाज, पूजा रानी, काजल भाटिया, विशाखा तोमर, शिल्पी अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, रूबी राजपूत, श्वेता तोमर, दीपा ढाका, रिचा चौहान, शिवानी तोमर, महिमा राजपूत, मनीषा रानी, प्रीति चौधरी व बबीता का योगदान रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उप प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल क...