रिषिकेष, मई 19 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बस्ता प्रतियोगिता हुई। बाल वर्ग में इशांत चौधरी, किशोर वर्ग में विपिन कपसूड़ी और तरुण वर्ग में शौर्य थपलियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बस्ता प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि बस्ता प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में अनुशासन की भावना को विकसित करना है। अध्ययन सामग्री, किताबों की स्वच्छता, सुव्यवस्थित रखरखाव को बढ़ावा देना, छात्र को आत्मनिर्भर बनाना जिम्मेदारी और स्वच्छता के संस्कार को विकसित करने में यह प्रतियोगिता मदद करती है। प्रतियोगिता तीनों वर्गों बाल, किशोर एवं तरुण में हुई। बाल वर्ग में इशांत चौधरी, केशव भट्ट, कनिष्क एवं रोहित सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं त...