जामताड़ा, फरवरी 25 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत नवाचारी कार्यक्रम पूर्व व्यावसायिक शिक्षा और बस्तारहित दिवस पर शिक्षकों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक के निर्देश एवं प्राचार्य सुरेश महतो के मार्गदर्शन में किया गया। मौके पर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ संकाय सदस्यों एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसमें शिक्षकों का कार्यशाला में स्वागत संकाय सदस्य कृष्णानंद द्वारा किया गया। वही प्रथम पाली में संकाय सदस्य सह प्रशिक्षक तैय्यब अंसारी ने सत्र का संचालन किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 के मुख्य सिद्धांतों एवं विशेषताओं को बताते हुए पूर्व व्यावसायिक शिक्षा पर विस्तृत चर्चा किया। कह...