धनबाद, नवम्बर 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला क्षेत्र में संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग के समीप सोनार बस्ती के रैयतों की जमीन का मुआवजा को लेकर शुक्रवार को रैयत व महाप्रबंधक प्रणव दास के बीच क्षेत्रीय कार्यालय बस्ताकोला में वार्ता हुई। वार्ता में रैयतों ने कहा कि बस्ताकोला सोनार बस्ती के पंद्रह रैयतों की 35.69 एकड़ जमीन है। बीसीसीएल ने बस्ताकोला देवप्रभा आउटसोर्सिंग के विस्तारीकरण के लिए रैयतों से 12.81 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया। 12.81 एकड़ जमीन का मुआवजा मिला है। बाकी 23.509 एकड़ जमीन की बिना मुआवजा दिए ही जमीन पर खनन कार्य शुरू कर दिया है। जबतक हमलोगों की शेष जमीन का मुआवजा नहीं मिल जाता तबतक हमलोगों की जमीन पर खनन न किया जाए। इसपर महाप्रबंधक प्रणव दास ने कहा कि किसी भी कीमत पर रैयतो की जमीन खरीदी जाएगी। आवश्यक कागजात की प्रक्रिया चल रही है।...