धनबाद, मई 31 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला राइज एरिया के पास एक बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो युवको ने चाकू मार कर घायल कर दिया। चाकू मारकर युवक फरार हो गए। चाकू लगते ही युवक अपने बाइक लेकर गिर पड़ा। घायल को देख आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। अपराधी घटना स्थल पर चाकू छोड़कर बाइक से फरार हुआ है। वहीं घायल युवक को कुछ बाइक सवार परिचित लोग अपने साथ धनबाद में किसी निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए। घायल झरिया कोइरीबांध निवासी मुकेश राम है। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर खून से सना पड़ा चाकू को जब्त लिया है। वहीं झरिया थाना में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। पुलिस पूरे मामले को संदेह के दृष्टि से देख रही है। हालांकि चाक...