धनबाद, नवम्बर 12 -- झरिया, प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में मंगलवार को 24 कुंडीय महायज्ञ आयोजित करने को लेकर बस्ताकोला गायत्री शक्ति पीठ में मंगलवार को भूमि पूजन हुआ। यजमान के रूप में सीए अमित राज गुप्ता व उनकी पत्नी सीए रश्मि राज गुप्ता ने पूजा की। भुवनेश्वर शास्त्री, लता जायसवाल, राजकुमारी ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कराया। इस दौरान मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि 18 से 21 नवंबर तक बस्ताकोला गायत्री मंदिर में 24 कुंडीय महायज्ञ होगा। मौके पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह, विनोद साव, भूपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, कुमार भृगु, नरेश भट्ट, ए.के गौतम, हरेश चंद्र मिश्रा, बादल मंडल, ममता सिंह, आरती शर्मा, कुसुम देवी, क्रांति देवी, जयश्री विश्वकर्मा, नमिता देवी, अजय सिंह, अरविंद सिंह, गरिमा सिंह, ममत...