धनबाद, सितम्बर 28 -- झरिया। बस्ताकोला गौशाला मोड़ में शनिवार की देर शाम युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों ओर से जमकर पथरबाजी हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मारपीट कर रहे युवको को खदेड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है की बस्ताकोला कोलियरी बस्ती व इंडस्ट्री कोलियरी गोलाई मोड़ के रहने वाले कुछ युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शाम को बस्ताकोला बस्ती का एक युवक जब गोशाला मोड आया तो दूसरे के लड़को ने घेर कर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद बात बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग जुट गए पत्थरबाजी करने लगे। जिससे भगदड़ मच गई। दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल से कई बाईक जप्त कर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...