धनबाद, जनवरी 1 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला मुर्गी फार्म के समीप मंगलवार को झाड़ियों से एक प्लास्टिक बैग में रखा दो जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मंच गया। घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस पहुंची। एक बाल्टी में पानी भरकर बम को थाना ले आई। लोगों ने बताया कि क्रिकेट खेलने के क्रम में स्थानीय युवकों का बॉल झाड़ियों में चला गया था। बॉल खोजने के दौरान झाड़ी में युवकों को प्लास्टिक बैग में कुछ संदिग्ध सामान मिला। देखते ही देखते घटना स्थल में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना झरिया झरिया पुलिस को दी। झरिया के थानेदार सह पुलिस निरीक्षक शशि रंजन ने तत्काल पुलिस टीम को निर्देश के साथ भेजा। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा जगह-जगह नए साल में वाहन चेकिंग लगाया गया है। इस वजह से अपराधी उक्त बम को झाड़ी में छुपा कर भ...