धनबाद, फरवरी 24 -- झरिया। बस्ताकोला चौहान बस्ती के समीप एक खाली जमीन पर भवन निर्माण को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों समर्थकों को किसी तरह से खदेड़ा। दोनों ही पक्ष जमीन पर दावेदारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन के कागजात लेकर थाने बुलाया। बताते है कि बस्ताकोला चौहान बस्ती के समीप खाली जमीन पर दशरथ यादव बाउंड्री वॉल कार्य शुरू कराये थे। तभी पड़ोस में रहने वाले परशुराम ने उक्त जमीन को अपना बता कर निर्माण करने से रोक दिया। जिस पर दोनों में तू तू मैं मैं शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थक जमा हो गए। दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की एवं मारपीट शुरू हो गई। मारपीट होता देख झरिया- धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो ग...