धनबाद, मई 6 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला बंद आउटसोर्सिंग के डीकॉल्ड क्षेत्र के ओबी डंप के समीप सोमवार की सुबह करीब 70 फीट नीचे पत्थरों के बीच एक व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दलबल के साथ पहुंचे। बस्ताकोला प्रबंधन अभिषेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। अपने स्तर से शव निकालने के प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह रस्सी के सहारे शव को निकाला। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। पुलिस ने मृतक की जेब से मिक्चर, कुरकुरे, नमकीन व सात सौ रुपए ...