धनबाद, अक्टूबर 1 -- झरिया वरीय संवाददाता। बस्ताकोला गायत्री शक्ति पीठ में नवरात्र पर पांच कुंडीय यज्ञ व गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन मंगलवार की शाम को भी किया गया। गरबा डांडिया नृत्य में बस्ताकोला, एनाकोठी, सोनार बस्ती, नोनिया टोला सहित अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग गरबा व डांडिया में शामिल हुए। पूरे नवरात्र शाम को दुर्गा माँ की आराधना व पूजा पाठ के बाद गरबा व डांडिया नृत्य की शुरुआत होती हैं। मां पावने उत्तरे महाकोडी रे.., खेल खेल रे भवानी मां..., जय जय अम्बे मां आदि भजनों पर महिलाएं व बच्चियां डंडियां व गरबा नृत्य करती हैं। वहीं नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना की गई है। साथ ही नवरात्रि के पूर्णाहुति एक अक्टूबर को संपन होगी। आयोजन को सफल बनाने में विभूति शरण, एके गौतम, एके गौतम, सुरेंद्र , लता पराशर, दुलारी पाठक, मीरा सिंह, लता ज...