धनबाद, नवम्बर 21 -- झरिया, वरीय संवाददाता। गायत्री शक्ति पीठ बस्ताकोला में गुरुवार को दीप महायज्ञ और 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय शौर्य, समृद्धि, गायत्री महायज्ञ व श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह आयोजन जीवन में प्रकाश लाने, नकारात्मकता दूर करने और व्यक्तिगत बुराइयों को छोड़ने के संकल्प पर केंद्रित था। कार्यक्रम को शातिकुंज हरिद्वार के टोली नायक संध्या तिवारी, शिवानी गढ़तिया, ममता मंजरी, गायत्री नेताम, चम्पा सलाम, लिलेशवरी साहू व राकेश कुमार वर्णवाल ने संपन्न कराया। सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर विश्व शांति और व्यक्तिगत बुराइयों को छोड़ने की कामना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभूति शरण सिंह, एके गौतम, सुरेंद्र प्रसाद, लता जायवाल, राजकुमारी शर्मा, दुलारी देवी, अरविंद...