धनबाद, सितम्बर 13 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला एरिया 9 के क्षेत्रीय क्लब में शुक्रवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य रुप से महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा उपस्थित थे। अशर्फी अस्पताल धनबाद एवं शार्प आई अस्पताल के द्वारा सांस रोग एवं नेत्र की जांच की गई। जिसमें 114 कर्मियों की जांच की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पूनम दुबे, बीसीसीएल के सीएमएस उपस्थित थे। शिविर में आये कर्मियों की जांच अशर्फी अस्पताल के डा़ सौम्या मिश्रा एवं डा़ जफर के द्वारा की गई। जिसमे 2 कर्मी सीओपीडी, 12 कर्मी मधुमेह, एवं 25 कर्मी उच्चरक्तचाप के मरीज पाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने सभी अधिकारियो एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बस्ताकोला क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान, सुभ्रान्त पांडेय, मनोरंजन कु...