धनबाद, नवम्बर 21 -- झरिया, प्रतिनिधि बस्ताकोला सोनार बस्ती के रैयतों ने गुरुवार को बस्ताकोला प्रबंधन व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ गुरुवार को जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि रैयतों की जमीन पर अवैध तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है। आक्रोशित रैयतों ने जमीन पर कार्य कर रही मशीनों को वापस लौटा दिया। नेतृत्व कर रहे रैयत पंचम प्रसाद वर्मा व राजेश वर्मा ने कहा कि बस्ताकोला सोनार बस्ती के 15 रैयतों की यहां 35.69 एकड़ जमीन है। बीसीसीएल ने बस्ताकोला आउटसोर्सिंग के विस्तारीकरण के लिए 12.81 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया। इसका मुआवजा मिला है। बाकी 23.509 एकड़ जमीन पर बिना मुआवजा दिए ही खनन कार्य करना चाह रहा है। अबतक 10 एकड़ जमीन पर आउटसोर्सिंग ने खनन कार्य शुरू कर दिया है। रैयत चुप नहीं बैठेंगे। धनबाद के उपायुक्त, एसएसपी व सीएमडी को पत्र सौंपा गया है। अगर खन...