धनबाद, अगस्त 4 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला आउटसोर्सिंग में शनिवार की देर रात कुछ स्थानीय युवकों ने परियोजना में घुसकर कर्मियों के साथ मारपीट एवं धक्का मुक्की कर दी। सभी कर्मियों को परियोजना छोड़कर भागने की चेतावनी देने लगे। इस दौरान भयावह स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही आउटसोर्सिंग प्रबंधन दल बल के साथ पहुंच गया। प्रबंधन का काफिला देख युवक भाग खड़े हुए। इस दौरान झरिया पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची। दो युवकों को पकड़कर लाई। पकड़ाया युवक चर्चित था। बताते है कि परियोजना में कोयला लोहा चोरी रोकने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बाहर के रहने वाले कर्मी चोरी रोके हुए थे। इसी से नाराज कुछ स्थानीय युवक पहुंच कर मारपीट करने लगे। वे लोग चोरी करने की छूट देने के लिए दहशत फैलाने पहुंच गए थे। इधर प्रबंधन के पहुंचने के बाद कर्मियों का ह...