रितेश मिश्रा, मई 22 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को हुई भीषण मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव और 1.5 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू के साथ उसके सुरक्षा दल में तैनात 25 अन्य माओवादी भी मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू के अलावा इस मुठभेड़ में विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य जंगुआ नवीन भी मारा गया था। उनके अनुसार ऑपरेशन में मारे गए 25 माओवादी PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की कंपनी नंबर 7 के सदस्य थे, जिसे पार्टी महासचिव और शीर्ष केंद्रीय समिति के सदस्यों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया था। ये लड़ाके आमतौर पर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सक्रिय रहते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) कंपनी नंब...