बस्तर, अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ में गढ़चिरौली की तर्ज पर बस्तर में नक्सलियों ने आज 50 की संख्या में सरेंडर कर दिया। सभी नक्सली बस में भरकर हथियारों के साथ आए और उत्तर बस्तर डिवीजन प्रभारी राजमन के नेतृत्व में आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों की किसकोड़ो एरिया कमेटी सचिव DVCM राजू सलाम के भी सरेंडर करने की खबर है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज व एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेले और नक्सलियों के बीच संवाद की भी खबर है। आज लगभग दोपहर 13:10 बजे एफजीटी भानुप्रतापुर, यूनिट 'जी' सेल, 40वीं बटालियन BSF और टैक एसएचक्यू भानुप्रतापुर के तहत तैनात इकाइयों की ओर से किए गए लगातार प्रयासों और जन-केंद्रित पहलों के कारण, 50 सक्रिय कट्टर नक्सलवादियों के एक समूह ने 40वीं और 47वीं BSF तथा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए सीओबी कामतेरा, 40वीं बटालियन BSF पर आए थे। आत्मसम...