सीवान, मई 2 -- लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसौली गांव में एक दंपती के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना को लेकर बसौली गांव के कृष्णा महतो की पत्नी रीता देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया है कि दोनों दंपती अपनी बेढी में गेहूं का भूसा रख रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग हरवे हथियार से लैस होकर आए तथा भूसा रखने से मना करते हुए गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर दंपती पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस घटना में महिला के पति का हाथ टूट गया। आरोपित घर में रखे गेहूं का बोरा चोरी से निकाल कर लेकर चले गए। घर में तोड़फोड़ कर काफी क्षति की गई । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...