सुल्तानपुर, जून 21 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बसौढी गांव में अधेड़ का शव फांसी के फंदे से लटकता देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थानाक्षेत्र बसौढी निवासी सुरेश निषाद(46) पुत्र स्व. उदयराज निषाद शुक्रवार की देर शाम भोजन के बाद छप्पर के नीचे सोए हुए थे। शनिवार सुबह सुरेश का शव छप्पर में लगे लोहे की पाइप के सहारे कपड़े से लटकता पाया गया। सुबह जब परिजन जगे तो छप्पर के नीचे का नजारा देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर टांटियानगर चौकी इंचार्ज गुलाबचंद्र पाल पुलिस की टीम के साथ मौके पर गए। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक सुरेश अपने पीछे पत्नी रीता, बेटे शिवा, सचिन और बेटी निशा, मनीषा, पूजा, उ...