सुल्तानपुर, जून 2 -- गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बसौढी गांव में रविवार सुबह प्रौढ़ का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रौढ़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थानाक्षेत्र बसौढी निवासी एखलाक अहमद(55) रविवार को घर पर अकेले मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य कहीं गए हुए थे। सुबह 11 बजे एखलाक अहमद की मां बकरी चराकर घर आई तो कमरे के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। एखलाक का शव छत में लगे हुक में दुप्पटे के सहारे लटक रहा था। हल्ला गुहार में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गंभीर हालत में परिजन एखलाक को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को जब पोस्टमार्टम के बाद शव पहुँचा तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी रोशन जहां,बेट...