मुरादाबाद, मार्च 18 -- कपूर कंपनी स्थित हुल्का मंदिर पर चल रहे बसौड़ा मेले भीड़ उमड़ी। महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग लाइनें फव्वारा चौक तक लगी रहीं। दोपहर तक इनका तांता नहीं टूटा। भीड़ के कारण कपूर कंपनी पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी रही। सुबह मंदिर खुलने पर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ माता शीतला के दर्शन किये। माता को बासी भोजन का भोग लगाया। इसके बाद मंदिर परिसर में बैठकर बासी भोजन का प्रसाद ग्रहण किया। महंत बीएन गोस्वामी ने मोरपंखी से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। मंगलवार होने के कारण आज व्यापारी प्रतिष्ठान बंद थे। इसलिए व्यापारियों की संख्या भी अधिक रही। इस कारण सुबह तड़के से शुरू हुई श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक आती रही। उन्होंने माता शीतला को लौंग, बताशे, चुनरी, नारियल,कौड़ी आदि का प्रसाद चढ़ाया। बच्चों ने मेले का आनंद लिया। मंदिर रा...