संभल, मार्च 19 -- सीता रोड स्थित बगिया वाली देवी मंदिर में मंगलवार को बसौड़ा पूजन और जात लगाने के दौरान चोरों ने महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया। भीड़ ज्यादा होने पर चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि महिलाओं को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। बगिया वाली देवी मंदिर पर पहले मंगलवार की सुबह से ही बसौड़ा पूजन और जात लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी थी। सुबह से ही महिलाओं का मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचना शुरू हो गया। सबसे पहले उन्होंने माता शीतला देवी की पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली और बच्चों की सलामती की मन्नत मांगी। मंदिर के बार मैदान में लगे मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी की और झूलों का आनंद लिया। वहीं मंदिर और मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात होने के बावजूद...