पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के साथ विधानसभा सीटों पर मंगलवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है। शहर के पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल कैंपस में बनाए गए डिस्पैच सेन्टरों से मतदान कर्मियों के लिए दो हजार से ऊपर वाहनों की व्यवस्था की गई थी। बूथों तक पहुंचने के लिए बसों से लेकर पिकअप वैन तक व्यवस्था की गई थी। महिला मतदान कर्मियों के लिए इस बार स्कूल बसों, सवारी बसों, वैन आदि बंद गाड़ियों में मतदान केन्द्र पर पहुंचने की व्यवस्था की गई थी। पूर्व से निर्धारित ट्रैफिक प्लान के तहत दोनों डिस्पैच सेंटर की ओर जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए थे। जहां प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी अवांछित वाहनों को प्रवेश से रोक लगा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...