नई दिल्ली, फरवरी 21 -- इजरायल के केंद्रीय क्षेत्र में एक के बाद एक कई बसों में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इसे एक संभावित आतंकवादी हमला बताया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दो अन्य बसों पर अतिरिक्त विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने एक बयान में कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट में यह संदिग्ध आतंकवादी हमला प्रतीत होता है। बत्त याम में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है।" यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे। बसों में विस्फोट ने 2000 के दशक में हुए फिलस्तीन विद्रोह की यादें ताजा कर दी हैं। हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं दुर्लभ हो गई हैं। चैनल 13 टीवी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता आसी अहरोनी ने...