गाज़ियाबाद, मई 29 -- गाजियाबाद। बसों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले जेबकतरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बुधवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 18 ब्लेड और 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि कोतवाली देहात, बिजनौर के गांव मेहेशवरी जट निवासी मोहम्मद शाहिद अपने साथी इलियास अहमद के साथ बिजनौर के आसपास संचालित होने वाले साप्ताहिक बाजारों में मसालों की दुकान लगाते हैं। बुधवार को वह अपने साथी के साथ बिजनौर के नगीना से रोडवेज बस में बैठे। उन्हें गाजियाबाद की किराना मंडी आने के लिए लालकुआं पर उतरना था। एसीपी के अनुसार, मोहम्मद शाहिद हाथ में एक बैग था, जिसमें 50 हजार रूपये रखे थे। लालकुआं उतरने से पहले उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें रखी रकम गायब थी। ब्लेड से बैग क...