हापुड़, अक्टूबर 15 -- बसों में सवार लोगों के बैग काटकर नगदी व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के चोरी किए गए एक लाख रुपये में से 30 हजार रुपये और तमंचा बरामद किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। जनपद बुलंदशहर के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी नितिन वर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 23 अक्टूबर को वह बुलंदशहर से रोडवेज बस में सवार होकर किसी काम से हापुड़ आ रहा था। दोपहर के समय बस तहसील चौराहे के पास पहुंची। इसके बाद बस से उतरते समय उसका बैग काटकर उसमें रखी एक लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए जदीद चौकी प्रभारी...