भागलपुर, अक्टूबर 14 -- केके गौरव / कार्यालय संवाददाता। भागलपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने और पथ परिवहन विभाग के राजस्व में वृद्धि करने के उद्देश्य से विभाग एक अनूठी पहल की शुरुआत करेगा। अब यात्रियों के लिए बस और मुख्य गेट पर वंदनवार लगाए जाएंगे। वंदनवार लगाने से यात्रियों को एक सुखद और आत्मीय यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह पहल प्रतिदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा करने की रणनीति का हिस्सा होगा। विभाग के वरीय अधिकारियों ने हाल ही में भागलपुर और पूर्णिया में मैराथन बैठक कर राजस्व बढ़ाने को लेकर एक व्यापक मंथन किया था। जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर ही विभाग को घाटे से उबारा जा सकता है। इसी मंथन के परिणामस्वरूप यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी बसों को सिर्फ परिवहन का साध...