मऊ, अक्टूबर 13 -- चिरैयाकोट। थानाध्यक्ष योगेश यादव के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो पुलिस टीम ने रायपुर, पलिया, सुल्तानीपुर सहित अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों और सवारी वाहनों में सवार महिला यात्रियों को जागरूक किया। वहीं, महिला एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकार और पुलिस सुरक्षा के सम्बंध में जानकारियां दीं। इस दौरान टीम प्रभारी महिला उप निरिक्षक अंजली पाण्डेय ने प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों से अवगत कराया। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए जारी किए गए टोल फ्री नम्बर 1090, 1930, 112, 1098, 101,102 एवं अन्य विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे जानकारी देते हुए मिशन शक्ति से सम्बंधित जानकारी का पम्पलेट भी वितरण किया। इस अ...