शामली, सितम्बर 30 -- शामली। मिशन शक्ति अभियान के तहत एआरटीओ रोहित राजपूत ने प्राईवेट बस चालकों से संवाद आयोजित कर बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं से समुचित व्यावहार करने और उनको सम्मान देने के निर्देश दिए है। सोमवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने शहर के प्राईवेट बस स्टेंड पर बस चालकों व परिचालकों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ पुरूषों को भी महिलाओं का सम्मान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बसों में महिला यात्रियों के साथ समुचित व्यावहार करे। उनको सम्मान देने का काम करे। याद रखते कि महिलाओं को सीट दी जाये ताकि उनको सफर करने में परेशानी न हो। इस दौरान उन्होने बसों के अंदर मिशन शक्ति अभियान के पोस्ट...