मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- रोडवेज और प्राइवेट बसों में यात्रियों के बैग से कीमती आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों चोरों से सोने के एक जोड़ी कंगन, दो जोड़े झुमके व एक सोने की अंगूठी की बरामद की। शनिवार को कोतवाली में सीओ रवि शंकर ने पत्रकारों को बताया कि 20 अप्रैल को मुजफ्फरनगर से बिजनौर जा रही रोडवेज बस में मोहल्ला मीरा सराय, थाना नहटौर, जिला बिजनौर निवासी कलीम अहमद पुत्र फरीद अहमद बैग से लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। कलीम अहमद को गांव सालारपुर के पास चोरी की घटना का पता चला, जब उसने अपने बैग की चेन को खुला पाया, तो कलीम ने तुरंत बस रुकवा कर चोरी की सूचना जानसठ पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी। कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपियों की कार की पहचान की। शुक्र...