पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बसों में मनमाना किराया वसूली को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर डीटीओ शंकर शरण ओम ने बस संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें जिला प्रशासन के निर्देश से अवगत कराया। डीटीओ ने स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की ओर से निर्धारित पॉइंट टू पॉइंट से अधिक बस किराया नहीं लेना है। साथ ही बसों में आरटीए की ओर से निर्धारित किराया तालिका को चिपकाने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि आरटीए की ओर से निर्देश के बावजूद बसों में किराया वसूली में मनमानी को लेकर आपके लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान ने दो दिन पहले के अपने अंक में प्रमुखता से खबर छापी थी। इस अवसर पर ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, अपर डीटीओ अजय कुमार हांसदा एवं बस संचालक गण मौजूद थे। : ओवर ब्रिज पर नहीं चलेंगी...