आगरा, दिसम्बर 10 -- कासगंज से लम्बे रुट की रोडवेज बसों में टिकट के प्रिंट में गड़बड़ाझाला की आशंका ने रोडवेज अधिकारियों की नींद उड़ाकर रख दी है। ताजा मामला कासगंज से दिल्ली रुट पर यात्रियों को लेकर गई बस के एक दर्जन यात्रियों के साथ टिकट का घालमेल सामने आया है। यात्रियों ने अपने दिखाए टिकट पर रोडवेज का विभागीय लोगो का प्रिंट तो दिख रहा है, लेकिन टिकट में शहर व मूल्य प्रिंट नहीं है। टिकटें दिखाते हुए और प्रिंट के बारे में बताते हुए यात्रियों का वीडियो सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हुआ है। इस मामले में रोडवेज के एआरएम जांच कराने में जुट गए हैं। वायरल वीडियो में यात्री बता रहे हैं कि, उन्हें टिकटें कासगंज से दिल्ली के लिए दिए गए हैं, जिनमें वह प्रिंट में गड़बड़ी बता रहे हैं। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद कासगंज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंध...