हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 29 -- बिहार की नीतीश सरकार ने महिला बस यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है। राज्य में महिलाओं के लिए विशेष पिंक बसें चला रही राज्य सरकार अब सामान्य बसों में भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करेगी। परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिला यात्रियों की सुविधा एवं बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रत्येक बसों में आगे की चार पंक्तियों की सीटें आरक्षित करने का निर्णय लिया है। वहीं राज्य के 27 जिलों में आधुनिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। तीन जिले सारण, रोहतास और मधुबनी में अतिरिक्त ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाने का निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंगलवार को विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार...