बरेली, अक्टूबर 24 -- भैया दूज के दूसरे दिन शुक्रवार को वापसी की भीड़ के चलते बसों और ट्रेनों में जगह के लिए मारामारी रही। बसों और ट्रेनों में चढ़ने को धक्कामुक्की होती रही। दोपहर से रात तक बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ रही। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की टीम मुस्तैद रहीं। अधिकारियों का कहना है अब यह भीड़ इस माह के अंत तक रहेगी। भैया दूज के बाद शनिवार से छठ पर्व शुरू हो जाएगा। भैया दूज का पर्व गुरुवार को था, इस दिन सुबह से रात तक बहनों का आवागमन ट्रेनों और बसों से जारी रहा। शुक्रवार से बहनों की वापसी के कारण जंक्शन पर सुबह से ही भीड़भाड़ रही। इंटरसिटी, आला हजरत, बरेली-चंदौसी, बरेली-अलीगढ़ समेत अधिकतर ट्रेनें फुल गईं। राज्यरानी, त्रिवेणी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में यात्रियों ने सफर किया। लंबी दूरी की जो ट्रेनें जम्मू, दिल्ली, पंजाब ...