भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब बसों की खराबी की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी, जिसके लिए पटना मुख्यालय से सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि ड्राइवर और स्टाफ द्वारा समय पर सूचना न देने से होने वाली समस्याओं जैसे अचानक बस का बंद होना को रोका जा सके। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी और हर डिपो को प्रतिदिन गाड़ियों की दिक्कतों की सूची बनानी होगी। ताकि समय रहते उन्हें ठीक किया जा सके और रूट पर नई बसों की तैनाती की चुनौती खत्म हो सके। दरअसल, बसों में छोटी खराबी आने की सूचना ड्राइवर समेत अन्य स्टाफ की तरफ से समय पर नहीं दी जा रही थी। इस वजह से अचानक बसें ऑफ रोड हो जाती थीं। फिर इस वजह से अचानक नई बसों को संबंधित रूटों पर भेजने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। तुरंत नहीं बताने पर होगी कार्रवाई चल...